न्यूज
धरमजयगढ़ प्रेस क्लब का विस्तार: गुरूचरण बने उपाध्यक्ष, विवेक बने सचिव
धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ प्रेस क्लब में नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ संगठन को नई ऊर्जा मिली है। प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण बाईन ने संरक्षकगणों की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गुरूचरण सिंह राजपूत को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार पाण्डेय को सचिव, बजरंग अग्रवाल कोषाध्यक्ष एवं राजू यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
अध्यक्ष नारायण बाईन ने बताया कि बहुत जल्द प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संरक्षकगणों और सदस्यों के साथ आगे की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। आगामी बैठक में प्रेस क्लब भवन हेतु प्रस्तावित स्थल का भूमि पूजन प्रमुख एजेंडा रहेगा।
इस नए विस्तार के साथ धरमजयगढ़ प्रेस क्लब से जुड़ी उम्मीदें और मजबूत हुई हैं, जिससे पत्रकारिता जगत को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है।