न्यूजरायगढ़

आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

जनदर्शन प्रकरणों के गुणवत्ताहीन निराकरण पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

📍 रायगढ़, 8 सितम्बर 2025
जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि –
👉 “आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

कलेक्टर ने खासतौर पर जनदर्शन प्रकरणों के गुणवत्ताहीन निराकरण पर नाराजगी जताते हुए विभाग प्रमुखों को चेताया कि लोग दूर-दराज से उम्मीद लेकर आते हैं, ऐसे में हर आवेदन का संतोषजनक और समयबद्ध निराकरण होना चाहिए।

⚖️ राजस्व एवं अतिक्रमण प्रकरणों पर सख्त चेतावनी

कलेक्टर ने तहसीलदारों और एसडीएम को निर्देश दिए कि जहां अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं, वहां तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रिकॉर्ड गायब होने की स्थिति में जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा –
➡️ “कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए भटके नहीं, हर आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निपटारा हो।”

🏠 पीएम आवास और विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के अधूरे निर्माण और लंबित किस्तों पर नाराजगी जताते हुए सीईओ जनपद पुसौर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत विकास कार्यों को गुणवत्ता और समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

🌾 धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा

आगामी धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया कि समितियों में फड़, भंडारण, लोडिंग-अनलोडिंग और मार्ग से जुड़ी समस्याओं का समाधान पहले से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सभी समितियों में आर्द्रता मापी यंत्र और इलेक्ट्रॉनिक काटा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने और फार्मर रजिस्ट्री एवं नए उपार्जन केंद्रों की तैयारी जल्द पूरी करने के आदेश दिए।

👥 बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा, अपूर्व प्रियेश टोप्पो सहित सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button