रायगढ़/लैलूंगा:
झरन पंचायत के मनरेगा घोटाले में भ्रष्टाचार की परतें उजागर होने के बाद अब सख़्त कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सीएम कैंप कार्यालय बगिया से कागज रायगढ़ कलेक्टर के पास पहुँच चुके हैं। जानकारी के अनुसार जल्द ही जिले लेवल से टीम गठित की जाएगी, जो पूरे मामले की सख़्त और पारदर्शी जांच करेगी।
ग्राम पंचायत झरन के गरीब और मजदूर अब केवल शिकायत करने तक सीमित नहीं रहेंगे। उनका कहना है –
“इस बार अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो साफ हो जाएगा कि भ्रष्टाचार सिर्फ पंचायत स्तर तक नहीं, बल्कि ऊपर तक फैला हुआ है।”
अपडेट:
कलेक्टर स्तर पर टीम जल्द गठित होगी।
टीम का काम होगा मनरेगा घोटाले का पूरा पर्दाफाश करना।
लोगों की निगाहें अब इस जांच और होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।
क्या दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या मामला भी ‘ठंडी फाइलों’ में समेटा जाएगा – अब यही सबसे बड़ा सवाल है।
