ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने दो पिकअप से 26 गौवंश छुड़ाए, गौ तस्कर फरार
जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। थाना सिटी कोतवाली जशपुर और कुनकुरी क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में झारखंड की ओर ले जाए जा रहे दो पिकअप वाहनों से कुल 26 नग गौवंश मुक्त कराए गए। मुखबिर की सूचना पर लोरो घाट में नाकाबंदी की गई थी, जहां पुलिस को देखकर तस्कर पिकअप वाहनों को तेज रफ्तार में भगाने लगे।
पुलिस पीछा के दौरान एक पिकअप वाहन काईकछार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस वाहन से 10 गौवंश बरामद किए गए, जिनमें से 01 की मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी पिकअप को कुनकुरी क्षेत्र के गड़ाकाटा के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए, जहां 16 गौवंश मिले, जिनमें 03 की मृत्यु पाई गई। सभी जीवित गौवंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम कर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-VY-7119 एवं JH-01-FK-5521 को जप्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस सख्त है, फरार आरोपियों की तलाश जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
