रायगढ़, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा आज शुक्रवार को रायगढ़ पहुंचे। उनके आगमन पर जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन, न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण ने उनका आत्मीय और उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मुख्य न्यायाधिपति का स्वागत करते हुए जिले की न्यायालयीन एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधिपति ने जिला न्यायालय के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया और न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक में लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “न्याय तभी सार्थक है जब वह समय पर मिले”, इसलिए सभी अधिकारीगण पुराने मामलों के शीघ्र और निष्पक्ष निपटारे के लिए सक्रियता से कार्य करें।
मुख्य न्यायाधिपति ने न्यायालयीन भवनों की स्वच्छता, रख-रखाव और बेहतर कार्य वातावरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुसंगठित परिसर न केवल कार्यकुशलता बढ़ाते हैं, बल्कि न्याय पाने आने वाले नागरिकों के मन में विश्वास और सम्मान की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से मुख्य न्यायाधिपति का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा न्यायालय परिसर एक प्रेरणादायी वातावरण से भर गया।
