क्राइमन्यूजरायगढ़

रायगढ़ पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ – 18 आरोपी गिरफ्तार, 52 बाइक बरामद

रायगढ़, 23 सितंबर। रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 52 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

साप्ताहिक बाजार, हॉस्पिटल और मंदिर परिसर के पास खड़ी बाइकों पर गिरोह की नज़र रहती थी। आरोपी मास्टर की से आसानी से बाइक का लॉक खोलकर उन्हें चुरा लेते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड साइबर सेल की रडार पर पहले से था।

एसपी रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर गठित साइबर सेल और विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। गिरोह के सरगना राजा खान सहित 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद वाहनों में 38 एचएफ डिलक्स, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G शामिल हैं।

जांच में पता चला है कि बरामद बाइकों में से 21 पर रायगढ़ जिले में एफआईआर दर्ज हैं, जबकि कुछ बाइक सक्ती और सारंगढ़ जिले से चोरी हुई थीं।

गिरफ्तार आरोपी – राजा खान, अजय साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण दास महंत, देवकुमार भारद्वाज, उसत दास महंत, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी सहित अन्य आरोपी।

बरामद संपत्ति – 52 दुपहिया वाहन, कुल कीमत लगभग ₹40 लाख

दर्ज एफआईआर – कोतवाली रायगढ़ (7), पुसौर (4), चक्रधरनगर (3), जूटमिल (2), धरमजयगढ़ (2), घरघोड़ा (1), कोतरारोड़ (1), खरसिया (1), सारंगढ़ (1), हसौद (1), सक्ती (1)।

इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन और थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरारोड़, पुसौर, घरघोड़ा सहित पुलिस टीमों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button