लैलूंगा पुलिस एक्शन : बजरंग दल-हिंदू परिषद की सूचना पर गौ-तस्करी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़/लैलूंगा, 3 सितंबर 2025।
लैलूंगा थाना क्षेत्र में गौ-तस्करी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता पर पुलिस ने 6 गाय, 18 बैल और 1 बछड़े को तस्करों से मुक्त कराया। इस मामले में एक आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे ग्राम नहरकेला के जंगल रास्ते से कुछ लोग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते हुए कोडकेल मार्ग से उड़ीसा होते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोका और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सायमुन कुजूर पिता स्व. फ्रांसिस निवासी कररीकछार थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मवेशियों को उड़ीसा होते हुए झारखंड बूचड़खाना ले जाया जा रहा था और उनके पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था।
लैलूंगा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत और जांच के आधार पर धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।