
रायपुर :– अपने बागी छवि और सरकार और खासकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले लैलूंगा के आदिवासी नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत को अंततः बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह राहुल योगराज टिकरिहा को भाजयुमो का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।
हालांकि इसके अलावा भाजपा कार्यकारिणी में भी फेरबदल किया गया है लेकिन रवि भगत को हटाए जाने को लेकर राजनीति गर्म होने की संभावना है। हालांकि रायगढ़ जिले के ही घरघोड़ा से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद को भी हटाया गया है लेकिन रवि भगत ने जिस तरह सरकार खासकर ओपी चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था।
देखिए पूर्व सीएम ने क्या कहा फेसबुक पर
हालांकि उन्होंने DMF मद के पैसे का प्रभावित क्षेत्र में उपयोग को लेकर जो मुद्दा उठाया उसे सरकार ने मान भी लिया लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था जिसका जवाब भी उन्होंने दिया था।