न्यूज

जशपुर एसएसपी की अपील : बिना सूचना जुलूस न निकालें, सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशासन को करें सूचित

जशपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक धरना, रैली, जुलूस अथवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उसकी पूर्व सूचना प्रशासन को अवश्य दें।

👉 एसएसपी ने कहा कि पूर्व सूचना मिलने पर ही आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जा सकेगा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक बड़ा कारण यह रहा कि गणेश विसर्जन के साथ निकाले गए डीजे और जुलूस की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को पूर्व में नहीं दी गई थी, जिस वजह से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं लग पाई। इस घटना में कई लोग घायल हुए और जनहानि हुई, जिस पर प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पुनः नागरिकों से आग्रह किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के जुलूस या कार्यक्रम से पूर्व प्रशासन को सूचित करें, ताकि पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था की जा सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button