रायगढ़।
वार्ड क्रमांक 34 और 41 की सीमा पर संतोषी मंदिर, पट्टवारी हल्का नं. 6, तहसील पुसौर अंतर्गत खसरा नंबर 252 स्थित प्राकृतिक नाले पर बिल्डरों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर मोहल्लेवासी नाराज़ हैं। यह नाला बालाजी राईस मिल से गांधी नगर होते हुए उड़ीसा रोड तक बहता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा इरानी मोहल्ला से सारंगढ़ मुख्य मार्ग के बीच रोड निर्माण किया जाना है, लेकिन इसके साथ ही बिल्डरों ने नाले के दोनों ओर कब्जा जमा लिया है। इससे नाले की चौड़ाई कम हो गई है और बरसात के दिनों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है।
इस मामले को लेकर मोहल्लावासियों ने अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ को लिखित आवेदन देकर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।
नागरिकों ने इस संबंध में मंत्री ओपी चौधरी और कलेक्टर रायगढ़ को भी प्रतिलिपि भेजते हुए तत्काल कार्रवाई की अपील की है।