
ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक का भावपूर्ण स्वागत कर उन्हें आत्मीय सम्मान प्रदान किया।
अपने संबोधन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में फुटबॉल युवाओं का अत्यंत लोकप्रिय खेल है। इस खेल में युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता है। खास बात यह रही कि खेल का आनंद लेने के लिए ग्राम के बुजुर्गों से लेकर माताएं और नवयुवतियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। यह ग्रामीण समाज की खेल भावना और आपसी एकजुटता का प्रतीक है।
विधायक ने ग्राम पंचायत कर्रा के युवाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं बल्कि युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को दिशा देने का कार्य भी करती हैं।
इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा सड़क और खेल मैदान के विकास से जुड़ी मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन मांगों को माननीय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में चल रही सुशासन की सरकार तक पहुँचाया जाएगा और इन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने आगे कहा कि हमें केवल मनोरंजन तक सीमित न रहते हुए खेल-कौशल में भी आगे बढ़ना होगा। अगर ग्रामीण युवा इसी तरह संगठित होकर खेलों और शिक्षा में भागीदारी करेंगे, तो निश्चित ही हमारा क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत – 2047” के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस सपने को साकार करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने ग्रामवासियों के प्रेम और सम्मान के लिए पुनः आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह आत्मीय व्यवहार उन्हें सदैव प्रेरित करता है और वे जनता की सेवा के लिए निरंतर समर्पित रहेंगे।