जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी भी बरामद
जशपुर, 19 सितम्बर 2025।
कुनकुरी थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप यादव (28 वर्ष), निवासी ग्राम कंडोरा और राजकुमार यादव (36 वर्ष), निवासी ग्राम खारिझरिया हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही कुनकुरी, नारायणपुर, तपकर और जशपुर थाना क्षेत्र में चोरी, मारपीट और अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थिया ऊषा बाई, निवासी चराईडांड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 सितम्बर की रात गणेश पंडाल में भजन-कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उसके घर से स्कूटी (क्रमांक CG-14 ML-1584) चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर स्कूटी की चाभी लेकर वाहन चुरा ले गए थे।
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(3), 305(क) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक गिनाबहार भट्टी रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया और उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली।
पूछताछ में आरोपियों ने स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव और राजकुमार यादव की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिन पर पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया है और चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया गया है।