न्यूज

फर्राटेदार साइलेंसर पर लैलूंगा पुलिस का प्रहार, किशोर बुलेट चालक पर कोलाहल अधिनियम व MV एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़, 3 जनवरी । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले एक किशोर चालक के विरुद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना चौक लैलूंगा के पास रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 BD 1205 का चालक तेज गति से फर्राटेदार (मॉडिफाई) साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हुए पाया गया, जिससे आमजन को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण एवं असुविधा हो रही थी। मौके पर लैलूंगा पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की।

थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा चालक को तलब कर दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें उसका कृत्य कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 11(2), 15 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 एवं 184 के तहत अवैधानिक पाया गया। आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, साथ ही नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और अवैध उपकरणों के उपयोग से बचने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button