महापौर व सभापति ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
रायगढ़, 21 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर (मोदीनगर) में अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। महापौर जीवर्धन चौहान एवं नगर निगम के सभापति द्वारा नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का उद्देश्य देश एवं प्रदेश को पूर्णतः पोलियो मुक्त बनाए रखना है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है।
इस अवसर पर महापौर चौहान ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शून्य से पाँच वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। “दो बूंद जिंदगी” के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण बच्चों के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की मजबूत नींव है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.पी. पटेल ने बताया कि जिले में 21 दिसंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शून्य से 05 वर्ष आयु वर्ग के 1,79,959 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलेभर में 1307 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। प्रथम दिवस बूथ स्तर पर, जबकि द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
भीषण ठंड के बावजूद अभियान में जनसहभागिता का उत्साह देखने को मिला। सुबह कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में अभिभावक अपने छोटे बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अभियान की जानकारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों द्वारा मुनादी कराई जा रही है तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय रूप से अभियान को सफल बनाने में जुटी हैं।
