चरखापारा में 40 बोरी धान गबन मामला: ओम ट्रेडर्स संचालक पर एफआईआर, धान खरीदी व्यवस्था में गड़बड़ी पर प्रशासन सख्त
रायगढ़, 15 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। धान खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता, अवैध भंडारण और कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर तहसील धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम चरखापारा स्थित ओम ट्रेडर्स के संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2025 को तहसीलदार द्वारा ओम ट्रेडर्स में औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें दुकान से 60 बोरी अवैध धान जप्त किया गया। जप्त धान को सुरक्षित रख-रखाव की शर्तों के साथ दुकान संचालक राजू राठिया को सुपुर्दगी में सौंपते हुए बंधपत्र भरवाया गया था। इसके बाद 30 दिसंबर 2025 को तहसीलदार एवं एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया, जिसमें जप्त 60 बोरी में से केवल 20 बोरी धान ही मौके पर पाया गया, जबकि 40 बोरी धान गायब मिली।
जांच एवं पूछताछ के दौरान आरोपी राजू राठिया ने स्वीकार किया कि उसने सुपुर्दगी में दिए गए 40 बोरी धान को स्वयं के खाते में विक्रय कर दिया है, जो शासकीय आदेशों का गंभीर उल्लंघन है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या जप्त सामग्री के दुरुपयोग पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
