तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा, लैलूंगा में सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात बाइक चालक पर FIR दर्ज
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झगरपुर पुल के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह घटना 10 दिसंबर 2025 की है, जब मजदूरी का पैसा लेकर लौट रहे तीन युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आई एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे में मृतक रमन मंडावी (26 वर्ष), निवासी ग्राम सोनाजोरी, गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले जाया गया, जहां सिर में गंभीर चोट लगने के कारण 11 दिसंबर 2025 को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर में आई चोट बताया गया है। मामले की मर्ग जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल निरीक्षण से दुर्घटना की पुष्टि हुई।
जांच के आधार पर लैलूंगा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG-14-MU-0349 के अज्ञात चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
