क्राइमन्यूजरायगढ़

ढिमरापुर में नशे का अड्डा ध्वस्त, इंजेक्शन बेचने वाला युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 20 सितंबर।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने ढिमरापुर में नशे के कारोबार पर कार्रवाई की।

थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती ढिमरापुर निवासी मोहम्मद जैकी खान (23) अपने घर में नशीली बुट्रम इंजेक्शन रखकर युवाओं को बेच रहा है।

सूचना पर एसआई ऐनु देवांगन और टीम ने मकान घेराबंदी कर दबिश दी। घर के सामने बैठे 3-4 नाबालिग भाग निकले, जबकि जैकी खान पकड़ा गया।

पुलिस ने बरामद किया:

23 नग नशीली इंजेक्शन (Butorphanol Tatrate USP 2mg – Butrum)

2 नग निडिल सीरिंज

400 रुपये नगदी

जैकी ने पूछताछ में बताया कि उड़ीसा के कनकतुरा से सप्लायर हर दो-तीन दिन में 10-15 पैकेट लाकर देता है। वह और उसका पिता मोहम्मद फिरोज खान युवाओं को इन्हें नशे के तौर पर बेचते थे।

कानूनी कार्रवाई:
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 481/2025 के तहत धारा 123, 275, 286 बीएनएस और 77 जेजे एक्ट में कार्रवाई की गई। जैकी खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि पिता व सप्लायर की तलाश जारी है।

जिले में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button