रायगढ़ के लैलूंगा में रंजिश बनी मारपीट की वजह – पिता-पुत्र पर वेल्डर से जानलेवा हमला करने का आरोप, FIR दर्ज!
रायगढ़/लैलूंगा।
ग्राम लिबरा में पुरानी रंजिश ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।शिकायतकर्ता बलराम चौहान (26 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता पर आरोपियों खितेश्वर यादव और उसके बेटे त्रिलोचन यादव ने विवाद के दौरान गाली-गलौज और मारपीट की।
जब बलराम के पिता खेत के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान पिता-पुत्र ने उन्हें रोककर पुरानी रंजिश निकालते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, त्रिलोचन ने शिकायतकर्ता के पिता को पकड़ लिया और खितेश्वर ने बहिंगा से हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पर भी आरोपियों ने धमकी दी कि –
“आज तो गांव वाले बचा लिए, दोबारा मिलने पर जान से मार देंगे।”
इस घटना में शिकायतकर्ता के पिता को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।
यह मामला गांव की पुरानी रंजिश से उपजे तनाव का बड़ा उदाहरण है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।