
धरमजयगढ़ :– राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत आज क्लस्टर चरखापारा बाकारूमा में आयोजित “विहान – दीदी के गोठ” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएँ शामिल हुईं। इस अवसर पर धरमजयगढ़ जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा की सक्रिय जनप्रतिनिधि लीनव राठिया ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी आजीविका गतिविधियों, समूह बचत और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी सफल कहानियाँ साझा कीं। दीदीयों ने बताया कि किस तरह आजीविका मिशन से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिले हैं और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दीदी के गोठ” जैसे आयोजन ग्रामीण अंचल की बहनों को एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं, जहाँ वे अपने अनुभव साझा कर सकती हैं और आगे की योजनाओं के लिए प्रेरणा पा सकती हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भाजपा संगठन और पंचायत स्तर पर ग्रामीण महिलाओं के हित में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित हुईं जिनमें महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी भी शामिल रही। ग्रामीणों ने भी बड़ी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
“दीदी के गोठ” कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि स्व-सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनते जा रहे हैं और महिलाओं की भागीदारी से समाज में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।