
लैलूंगा में मुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक विकास कार्यों की घोषणाएं की हैं।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए यह घोषणाएं बड़ी राहत और उम्मीद लेकर आई हैं।
पहली घोषणा:नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 05, कटेलपारा के लिए की गई, जहाँ स्टॉप डेम पुलिया निर्माण हेतु 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इससे स्थानीय आवागमन और जल निकासी की समस्या दूर होगी।
दूसरी घोषणा:मुख्यमंत्री ने कोलता समाज को विशेष सौगात दी है।झगरपुर में मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।साथ ही लैलूंगा में भी 25 लाख रुपये का एक और सामुदायिक भवन निर्माण किया जाएगा, जिससे सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
तीसरी घोषणा:क्षेत्रीय संपर्क और यातायात सुविधा को बढ़ावा देने के लिए कुंजारा–तोलगे–मिलुपारा सड़क निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये की बड़ी घोषणा की गई है।
यह सड़क निर्माण क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम देगा।
चौथी घोषणा:लैलूंगा–कुंजारा–गमेकेला मार्ग में खारुन नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है,जिससे बरसात के दिनों में ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
अंतिम घोषणा:शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 11 में शासकीय कन्या हाई स्कूल के नए भवन के निर्माण की घोषणा की गई है।इससे छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन की सरकार में जनहित के सभी कार्य साकार हो रहे हैं, और अब लैलूंगा क्षेत्र में विकास की नई राह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।