रायगढ़,धर्मजयगढ़ पुलिस ने ग्राम तराईमार के खेत किनारे चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश, एक प्लास्टिक की बोरी और कुल 2000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना धर्मजयगढ़ में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि ग्राम तराईमार मेन रोड किनारे खेत के पास कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में संजीत मंडल (27 वर्ष), जयकिशन मजूमदार (29 वर्ष) और शंकर बढाई (35 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से नकदी और जुआ सामग्री जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामला जमानतीय अपराध होने से आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया, वहीं मामले की विवेचना जारी है।
