जूटमिल पुलिस की सख्त कार्रवाई, आदतन झगड़ा-मारपीट करने वाले 8 अनावेदक जेल भेजे गए
रायगढ़, 28 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाया है। बीते दो दिनों में झगड़ा-मारपीट, गाली-गलौज एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 8 आदतन अनावेदकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस को अलग-अलग इलाकों से सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी, दुकानदारों से विवाद, अवैध शराब बिक्री के दौरान गवाहों को धमकाने, मोहल्लों में गाली-गलौज कर शांति भंग करने तथा आपसी झगड़ा-विवाद की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन मामलों में जूटमिल पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच की और आरोप सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत कार्रवाई की।
सभी अनावेदकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जूटमिल पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था भंग करने वालों, आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
