“रायगढ़ में चोरी की साजिश नाकाम – घर में घुसे दो बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल”
रायगढ़, 3 सितंबर 2025।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में देर रात चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विमल महंत और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
🔹 घटना ऐसे हुई
सदर बाजार निवासी श्यामलाल गुप्ता (65 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि 2 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे उनकी पत्नी को घर में किसी के आने-जाने की आहट सुनाई दी। जब श्यामलाल बाहर आए तो देखा कि दो युवक बेडरूम से लगे कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोलने की कोशिश कर रहे थे।
शोर मचाने और पकड़ने की कोशिश पर दोनों ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी होंडा एक्टिवा की सीट तोड़कर नुकसान भी पहुंचाया।
🔹 पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 331(4), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपी साफ-साफ दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
🔹 आरोपी कौन हैं?
विमल महंत (19 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ़
मोहम्मद दानिश (19 वर्ष) निवासी बीडपारा रायगढ़, जो आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ चोरी व मारपीट के 6 प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
🔹 पुलिस टीम की भूमिका
कार्रवाई में टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।