
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह के साथ होली का उत्सव मनाया गया ,होली के ईस माहौल में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ काफी उत्साह से होली मनाये सीतापुर विधायक अपने विधानसभा के मैनपाट मंडल अंतर्गत सुदूर पहुंच विहीन क्षेत्र माडिया कोना और मूसाखोल पहुंच कर वहां निवासरत मांझी और कोरवा समुदाय के लोगों के साथ होली खेलते हुए नजर आये!
यह क्षेत्र पहले पहुंच विहीन था,विधायक के पहल से इस क्षेत्र में रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है,जिसको देखने और वहां निवासरत मांझी और कोरवा समुदाय के लोगों के साथ होली मनाने पहुंचे!
सीतापुर विधायक ने इस अवसर पर कहा कि उनका यह प्रयास होता है कि जहां संसाधन की कमी हो वहां पहुंच कर उनके साथ त्यौहार मनाए,यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है,आज हम यहां के लोगों को सुविधा देने के लिए रोड का निर्माण करवा रहे है!
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय हर क्षेत्र में सुविधा पहुंचाना चाहते हैं,जिसको लेकर हम हमेशा अपने लोगों तक उनकी समस्या जानने और उसका समाधान करने हेतु पहुंचने का प्रयास कर रहें हैं