न्यूज

ऑपरेशन अंकुश: महिला पर टोनही का आरोप लगाने वाले दो फरार बैगा गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी व प्रताड़ना का खुलासा

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिंजपुर में महिला पर टोनही का आरोप लगाकर मारपीट कराने के मामले में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रत्थू राम चौहान (53) एवं विरनची महतो (63), निवासी ग्राम लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में हुई है। महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका सुनीता भगत की अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु के बाद परिजनों ने अंधविश्वास के चलते बैगाओं से संपर्क किया। आरोपियों ने तंत्र-मंत्र कर मृतिका को जिंदा करने का दावा किया और इसके एवज में रकम ली। कब्र के पास तंत्र-मंत्र के दौरान जब वे असफल रहे, तो गांव की महिला पर टोनही का आरोप लगाकर शेष रकम की मांग की गई, जिसके बाद महिला के साथ मारपीट हुई। पूर्व में पुलिस मृतिका के परिजनों व दो बैगाओं सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर मुखबिर व तकनीकी टीम की मदद से दोनों फरार बैगाओं को ग्राम लेंथरा से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, उनके कब्जे से तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त बंदर की हड्डी भी जप्त की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी ने नागरिकों से अंधविश्वास से दूर रहने और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button