रायगढ़/तमनार, 02 अक्टूबर 2025 ।
तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलूपारा सिदार पारा बंजारी मंदिर के सामने मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुन्दर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 सितम्बर की शाम 7.30 बजे वह पूजा करने गया था, तभी रूपेश पटेल, डेविड बैरागी एवं अन्य ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
घटना में शिकायतकर्ता की बाईं आंख और कान पर चोटें आईं, जिससे सुनने में तकलीफ हो रही है। पूरी घटना को डिलेश्वर पटेल और मंदिर के पुजारी बैरागी महाराज ने देखा और बीच-बचाव किया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।