
रायगढ़- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में संचालित “सुरक्षित सुबह” अभियान को विस्तार देने यातायात पुलिस द्वारा भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों के किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें अपने संस्थानों में कैमरे लगाने और पूर्व से लगे कैमरों में से एक-दो कैमरों का फोकस सड़क की ओर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान के प्रति समर्थन देते हुए लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी राहुल अग्रवाल ने अपने संस्थान अंकित इलेक्ट्रॉनिक्स, लैलूंगा में 2 नवीन HD सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। राहुल अग्रवाल ने “सुरक्षित सुबह” अभियान को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था में हर व्यापारी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लैलूंगा सहित जिले के अन्य व्यापारियों से भी इस मुहिम से जुड़ने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगवाकर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।
यातायात पुलिस की इस पहल से न केवल निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर अपराधों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी। “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिले इस सामाजिक समर्थन से पुलिस और समाज के बीच सहभागिता का एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित हो रहा है।