जिले में धान खरीदी में रिकॉर्ड प्रगति: 42 हजार से अधिक किसानों से 2.58 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
रायगढ़,2 जनवरी 2026। शासन के निर्देशों एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान-हितैषी तरीके से लगातार जारी है। जिले के 105 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 42 हजार से अधिक किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया है, जिससे कुल 2 लाख 58 हजार 683.88 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
धान खरीदी के साथ-साथ उपार्जित धान का समयबद्ध उठाव भी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। अब तक उपार्जन केंद्रों से 1 लाख 37 हजार 143.90 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है, जिससे केंद्रों में भंडारण व्यवस्था सुचारू बनी हुई है और खरीदी प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो रही है।
किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जिससे किसानों को कतारों में खड़े होने और अनावश्यक प्रतीक्षा से राहत मिली है। जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है तथा कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वास्तविक किसानों को धान विक्रय से लेकर तौल और भुगतान तक किसी भी स्तर पर परेशानी न हो।
