रायगढ़, 14 सितंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। घटना 2 सितंबर को हुई थी, जब ग्राम बनई निवासी प्रार्थी दिलीप कुमार बेहरा अपने घर को बंद कर काम से बाहर गए थे। शाम लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के पीछे का दरवाजा खुला है और आलमारी से 25,000 रुपये नगदी चोरी हो गए हैं।
थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन पूछताछ की, जिसमें एक किशोर बालक संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की रकम में से 5,250 रुपये बरामद कर जप्त किए गए।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार की। इस त्वरित कार्रवाई से गांव में विश्वास का माहौल बना है और ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
घरघोड़ा पुलिस ने अपराध का त्वरित खुलासा कर ग्रामीणों का विश्वास और मजबूत किया है। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू और उनकी टीम की सक्रियता से पुलिस की छवि और भी सशक्त हुई है।