छत्तीसगढ़न्यूज

“1 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नया रायपुर में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण”

रायपुर, 28 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। उनके इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान नया रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री विभिन्न अभियानों, भवनों और स्मारकों का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे।

सुबह 07:35 बजे — दिल्ली से प्रस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान (IAF B-777) द्वारा रवाना होंगे और सुबह 09:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10:00 बजे — बच्चों से “दिल की बात”रायपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल, नया रायपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री उन 2500 बच्चों से संवाद करेंगे, जिनका हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। यह कार्यक्रम “दिल की बात” शीर्षक से आयोजित किया जाएगा।

10:45 बजे — ब्रह्मकुमारी भवन ‘शांति शिखर’ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नया रायपुर स्थित ब्रह्मकुमारी भवन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और ‘शांति शिखर’ भवन का उद्घाटन करेंगे। 11:45 बजे — अटल जी की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नया विधानसभा भवन, नया रायपुर पहुंचकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा नवनिर्मित विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे।

12:15 से 1:15 बजे — विधानसभा भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया जाएगा। यह राज्य के लोकतांत्रिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण होगा।1:30 बजे — आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, नया रायपुर का उद्घाटन करेंगे और वहां प्रदर्शित ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन करेंगे। 2:30 बजे — राज्योत्सव का शुभारंभ इसके बाद प्रधानमंत्री राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे।4:20 बजे — रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कार्यक्रमों के समापन के पश्चात प्रधानमंत्री शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहाँ उनका शाम 6:35 बजे आगमन होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान नया रायपुर में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा है और कार्यक्रम स्थलों पर अंतिम तैयारियां जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button