क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज

सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के आरोपी वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर गिरफ्तार — 7 आपराधिक मामलों में कोर्ट में पेश करने की तैयारी

मध्यप्रदेश से रायपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी, गिरफ्तारी के बाद बनियान और लोअर पहने पहली तस्वीर आई सामने,जून महीने में एक महीने के भीतर दर्ज हुए थे 7 आपराधिक मामले, हाईकोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत

रायपुर, 9 नवंबर चर्चित सूदखोर और ब्लैकमेलिंग के आरोपी वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को रायपुर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश से पकड़ा है और अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र तोमर की बनियान और लोअर पहने पहली तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

30 दिनों में दर्ज हुए थे 7 आपराधिक केस

जून महीने में तोमर ब्रदर्स के खिलाफ सिर्फ 30 दिनों के भीतर 7 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इनमें एक केस तेलीबांधा थाने और छह मामले पुरानी बस्ती थाने में दर्ज किए गए थे। इन मामलों में पुलिस को अब तक आरोपी हाथ नहीं लगे थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों भाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गए थे।

हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी दांव-पेच अपनाए और अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दोनों की याचिका खारिज कर दी। हालांकि अदालत ने दोनों की पत्नियों और भतीजे को अंतरिम राहत दी है।

वीरेंद्र तोमर के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामले

वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पिछले दो दशकों में कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2006 में उस पर आजाद चौक थाने में एक कारोबारी पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा था। इसके बाद 2010 में गुढ़ियारी क्षेत्र में एक व्यापारी से पैसों को लेकर मारपीट का मामला दर्ज हुआ।
वर्ष 2013 में हत्या का केस भी उसके खिलाफ दर्ज हुआ था, जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को चौंका दिया था। इसके बाद 2016 में मारपीट, और 2017 में एक महिला को धमकाने का मामला दर्ज हुआ। वर्ष 2019 में पुरानी बस्ती थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस दर्ज हुआ, वहीं उसी साल हलवाई लाइन के एक व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। इन सभी मामलों ने वीरेंद्र तोमर की आपराधिक छवि को और गहरा कर दिया।

रोहित तोमर के खिलाफ भी गंभीर आरोप

रूबी तोमर का भाई रोहित तोमर भी कई मामलों में आरोपी है। वर्ष 2015 में एक महिला ने उस पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 2016 में पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक युवक से मारपीट, 2017 में भाठागांव की एक महिला को धमकी देने, और 2018 में उसी क्षेत्र की महिला को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2019 में कोतवाली थाने में एक महिला ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया, जिसके बाद से दोनों भाइयों की पुलिस रिकॉर्ड में सक्रिय निगरानी शुरू की गई थी।

पुलिस ने कहा — बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रूबी तोमर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके भाई रोहित तोमर और अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है। टीम को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पूरा नेटवर्क उजागर होगा।

सूदखोर रूबी तोमर गिरफ्तार — 7 केसों में फंसा, बनियान-लोअर में पहली तस्वीर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button