क्राइमन्यूजरायगढ़

खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा – पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह

रायगढ़, 13 सितंबर 2025
रायगढ़ पुलिस ने खरसिया ठुसेकेला के सनसनीखेज हत्याकांड का महज़ 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर की गई इस बड़ी कार्रवाई में मृतक बुधराम उरांव और उसके पूरे परिवार की हत्या का कारण “चरित्र शंका” सामने आया है।

पड़ोसी लकेश्वर पटैल और एक नाबालिग ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया और शवों को छुपाने के लिए बाड़ी के खाद गड्ढे में दफनाने का प्रयास किया।

मुख्य बिंदु –

पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल, डॉग स्क्वाड और बीडीएस के साथ संयुक्त कार्रवाई की।

आरोपी ने हत्या से पहले की थी घर की रेकी और रची थी साजिश।

मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद।

री-क्रिएशन के दौरान आरोपी ने पूरा घटनाक्रम कबूला।

पुलिस की विशेष टीमों ने महज़ 48 घंटे में आरोपियों को दबोच कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

घटना का खुलासा –
11 सितंबर को ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) घर से लापता हैं और घर के अंदर खून के धब्बे दिख रहे हैं। जांच में चारों के शव बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी लकेश्वर पटैल ने बताया कि वह मृतक के चरित्र पर शंका करता था और जमीन विवाद के कारण भी रंजिश रखता था। इसी वजह से उसने नाबालिग के साथ मिलकर पूरे परिवार की हत्या की।

रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस टीम को त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए शाबाशी दी और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button