रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प बना बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 52 अभ्यर्थियों का चयन
रायगढ़, 30 दिसम्बर 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित प्लेसमेंट कैम्प बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जबरदस्त मौका साबित हुआ। कैम्प में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट कैम्प में 3 नियोजक संस्थानों द्वारा कुल 288 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। कैम्प के दौरान 123 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए पंजीयन कराया, जिनमें से 52 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है, जबकि शेष अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जारी है।
प्लेसमेंट कैम्प के अंतर्गत फील्ड टेक्नीशियन, एसेट मैनेजर, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड एवं वेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। जिला रोजगार कार्यालय ने इसे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
