रायगढ़, 4 अक्टूबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र के रूडूकेला मेन रोड पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। FIR क्रमांक 0263/25 में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता सूर्यप्रताप लकड़ा (19 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13 AK 2176) से ग्राम तोलमा लौट रहे थे। उनके साथ ममिता लकड़ा (15 वर्ष) और अमित्रा मिंज (17 वर्ष) भी सवार थीं।
रिपोर्ट में बताया गया कि सामने से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में शिकायतकर्ता के दोनों घुटनों, कोहनी और छाती पर चोटें आईं, वहीं ममिता लकड़ा व अमित्रा मिंज भी घायल हुईं।
घटना के बाद घायलों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में धारा 125(a), 281 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
