जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी: 06 गौवंश छुड़ाए, तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
जशपुर, 04 सितंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम हाड़िकोना व नगरकोना जंगल से 06 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाते हुए एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
📌 गिरफ्तार आरोपी
अनिल एक्का, उम्र 36 वर्ष
निवासी – ग्राम धनीटोली, थाना आस्ता, जिला जशपुर (छ.ग)
🚔 मामला ऐसे खुला
02 सितंबर को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने ग्राम कोल्हू डीपा जंगल में घेराबंदी कर छापा मारा, जहां आरोपी अनिल एक्का को मौके पर पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह गौवंशों को हासमीन (निवासी गोविंदपुर, झारखंड) के कहने पर झारखंड ले जा रहा था। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
⚖️ कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
👮 पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण भगत, आरक्षक जगजीवन यादव, रविंद्र सिंह पैंकरा और भीखराम राम की अहम भूमिका रही।
📊 अब तक का आंकड़ा
1250 से अधिक गौवंशों को छुड़ाया गया
140 तस्करों की गिरफ्तारी
सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
🎙️ एसएसपी जशपुर का बयान
“ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार गौ तस्करों पर प्रहार किया जा रहा है। मनोरा क्षेत्र में 06 गौवंशों को सकुशल बरामद किया गया है और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। एक और तस्कर चिन्हित कर लिया गया है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ऑपरेशन शंखनाद आगे भी जारी रहेगा।” – शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर