ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने झारखंड से गुम नाबालिक बालिका को सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर, 28 दिसंबर 2025। थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत गुम हुई 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड के सिमडेगा जिले से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। इस मामले में बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी अशोक यादव (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को बालिका के पिता ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 15 दिसंबर की सुबह घर से लापता हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना और परिजनों के सहयोग से पता चला कि बालिका झारखंड के सिमडेगा जिले में आरोपी के साथ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश देकर बालिका को दस्तयाब किया।
पुलिस पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ अलग-अलग स्थानों पर ले गया और इस दौरान दैहिक शोषण किया। बालिका के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 87, 64(2)(ड़), 65(1) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने स्पष्ट किया कि बच्चों व महिलाओं से जुड़े अपराधों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
