जशपुर, 23 सितंबर। थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक युवती से दुष्कर्म, मारपीट और सोशल मीडिया पर परिवार सहित अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी सुनील रोहिदास (24 वर्ष, निवासी उड़ीसा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया था।
विवाद होने पर युवती की लूना गाड़ी तोड़ दी और मोबाइल छीनकर भाग गया।
उसी मोबाइल से युवती और परिजनों की फोटो फेसबुक पर डालकर किए अश्लील कमेंट।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना तुमला में भादवि की धारा 363, 366(क), 376(2)(एन), 427, 394, आईटी एक्ट 67, 67(ए)(बी) व पॉक्सो एक्ट 5, 6 के तहत अपराध दर्ज।
आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज, हीरालाल यादव और नगर सैनिक विरोधर बारीक की अहम भूमिका रही।
