छत्तीसगढ़: गरियाबंद में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अश्लीलता, SDM हटाए गए, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 14 आयोजक गिरफ्तार
गरियाबंद जिले के उरमाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। वीडियो में डांसर्स द्वारा आपत्तिजनक प्रदर्शन, मंच से कपड़े उतारना और दर्शकों द्वारा पैसे उड़ाने के दृश्य सामने आए हैं। कार्यक्रम में मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी भी बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को तत्काल पद से हटा दिया है और उनके खिलाफ जांच समिति गठित की गई है। वहीं देवभोग थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों—प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी—को नर्तकियों के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप में सस्पेंड किया गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
यह आयोजन 6 दिवसीय ओपेरा के रूप में 29 दिसंबर 2025 को अनुमति लेकर किया गया था। कार्यक्रम में ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा की डांसर्स बुलाई गई थीं। 8, 9 और 10 जनवरी को हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी, टिकट 200 से 400 रुपये रखे गए थे और डांसर्स की एक दिन की फीस 60 हजार रुपये बताई गई है।
अश्लीलता फैलाने के आरोप में आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बाल संरक्षण आयोग ने भी कार्यक्रम में नाबालिगों की मौजूदगी की जांच के निर्देश दिए हैं और 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। मामले में आगे की जांच जारी है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
