
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में 67 करोड़ 37 लाख रुपए के 22 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, इन विकास कार्यों में एक अतिरिक्त भवन कक्ष और नवीन सड़क निर्माण कार्य शामिल है
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं,उनके अथक प्रयास से ही उन पहुंच विहीन जगह में नवीन सड़क निर्माण होने जा रहा है सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के कार्य करने के गति को देखते हुए क्षेत्र के जनताओं में काफी उत्साह है इस नवीन सड़क निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा!
इस मौके पर सीतापुर विधायक ने कहा कि इस करोड़ के सौगात के हकदार सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता है जिन्होंने 76 साल बाद सीतापुर विधानसभा में कमल का फूल खिलाया है जिससे सीतापुर विधानसभा का चौमुखी विकास हो रहा है,, उन पहुंच विहीन जगहों पर नवीन सड़क का निर्माण होने जा रहा है हमारे क्षेत्र की जनता सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए आज तक वंचित थी!
- सीतापुर विधानसभा के तीनों ब्लॉक में विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित रहे!