न्यूज

रायगढ़ में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित, 278 नए वाहन चालक हुए लाभान्वित

रायगढ़, 13 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 13 जनवरी 2026 को रायगढ़ में लर्निंग लाइसेंस शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह शिविर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन तथा जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। स्थानीय रामलीला मैदान, रायगढ़ में आयोजित इस शिविर में यातायात पुलिस रायगढ़ एवं परिवहन विभाग रायगढ़ का संयुक्त सहयोग रहा।

शिविर के माध्यम से नवीन वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें कुल 278 नए वाहन चालक लाभान्वित हुए। आवेदकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के महत्व, सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारियाँ भी दी गईं।

यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वाहन चलाने से पूर्व वैध लाइसेंस अवश्य प्राप्त करें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जिले में सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवस्था की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button