रायगढ़, 16 सितंबर।
लैलूंगा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां आल्टो कार क्रमांक CG13 AE 5955 के चालक की तेज और लापरवाह ड्राइविंग से एक बाइक सवार की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कमल सिंह राठिया (उम्र 35 वर्ष) अपने साढ़ू से मुलाकात कर बाकरूमा से कुर्रा लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम चोरंगा और सराईमुड़ा के बीच मेन रोड पर सामने से आ रही आल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तुरंत सीएचसी लैलूंगा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की रिपोर्ट मृतक के साढ़ू बिनोद राठिया (45 वर्ष) ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी आल्टो चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और मामले की जानकारी एसडीएम लैलूंगा को भेजी। फिलहाल वाहन चालक की तलाश जारी है।