छत्तीसगढ़न्यूजरायगढ़

ग्राम चरखापारा में संचालित डामर प्लांट से निकल रहे धुएं से बीमारी का खतरा

ग्रामीण कर रहे कलेक्टर व मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी

धरमजयगढ़ /चरखापारा :-डामर प्लांट से निकलने वाले धुएं से ग्रामीण परेशान हैं। संचालित प्लांट की जानकारी अधिकारियों को है। चरखापारा साप्ताहित बाजार से लगे 100 मीटर की दूरी यह डामर प्लांट स्थित है, रायगढ़ का ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा करोड़ों रुपए का निर्माण करा रहा है। ठेकेदार द्वारा बाकारुमा लैलूंगा मार्ग एवं अन्य कई स्थान डामर गिराकर कार्य दिन रात धडल्ले से किया जा रहा है, जबकि प्लांट के अगल बगल मोहल्ले सहित गांव में 2200 से लोग निवास कर रहे हैं, जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग परेशान हैं। जिस जगह यहां डामर प्लांट संचालित किया जा रहा है उसके प्रदूषण धुएं से लगभग तीन से चार ग्राम पंचायत इसकी रडार पर आ रहे हैं जिसमें लगभग 10000 की जनसंख्या निवासरत हैं

प्लांट चलने के दौरान ध्वनि और पर्यावरण प्रदूषण किया जा रहा है, जिसका हानिकारक स्थानीय लोगों को दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ बगल मोहल्ले के लोग भी परेशन हैं भारी वाहन चलने से आवागमन कर रहे लोग भी आए दिन दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे हैं। ग्रामीण व अन्य लोगों ने बताया कि जब से प्लांट लगा है, तब से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मशीन की आवाज व धुआं से लोग परेशान हैं। प्लांट में बड़े-बड़े गाड़ी का आना-जाना दिन-रात होता है, जो बेलगाम दौड़ रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button