जशपुर, 18 सितंबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन अंकुश” के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 2016 से फरार चल रहे मानव तस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने कोरबा जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला दिसंबर 2016 का है, जब पत्थलगांव थाना क्षेत्र से एक नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया था।
पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 363, 370 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया था।
जशपुर पुलिस ने जनवरी 2017 में ही युवती को दिल्ली से रेस्क्यू कर सुरक्षित वापस लाया था।
इस मामले में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से एक महिला आरोपी नीतू उर्फ रितु को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
दूसरा आरोपी सुरेश मरकाम (30 वर्ष), निवासी चिर्रा, पतरापाली, थाना श्यांग, जिला कोरबा को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीसरे आरोपी राजेश उर्फ बोधन की मृत्यु हो चुकी है, जिसकी जांच जारी है।
पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने बताया था कि आरोपियों ने पैसे और काम का लालच देकर उसे दिल्ली ले जाकर एक घर में काम पर लगा दिया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, तुलसी रात्रे और आशीषन टोप्पो की अहम भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा –
“जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है। पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों को भी अब कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।”