जशपुर, 15 सितंबर। जशपुर जिले के पत्थलगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्स ने अस्पताल में भर्ती दंपत्ति को धोखे में रखकर उनकी नवजात बच्ची को दूसरे दंपत्ति को सौंप दिया। मामला उजागर होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया नर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही बच्ची को सकुशल बरामद कर चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित रखा गया है।
👉 पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी सुखदेव नाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को उसकी पत्नी ने शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में एक बच्ची को जन्म दिया था। डिस्चार्ज के समय नर्स अनुपमा टोप्पो बच्ची को टीका लगाने के बहाने ले गई और इलाज का बहाना बनाकर माता-पिता से फर्जी दस्तखत करवा लिए। इसके बाद नर्स ने बच्ची को कोरबा निवासी दंपत्ति – निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज को अवैध रूप से सौंप दिया।
👉 पुलिस ने संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए JJ एक्ट की धारा 80 और 81 के तहत अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। आरोपी दंपत्ति से जब कानूनी दस्तावेज मांगे गए तो वे पेश नहीं कर पाए। सबूत मिलने पर पुलिस ने नर्स अनुपमा टोप्पो व दंपत्ति निशिकांत और सुमन मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी व नवजात की बरामदगी में – एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव और आरक्षक तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।