रायगढ़/कापू। ग्राम बंधनपुर निवासी अनुपा लहरे (36 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि वशिष्ट निराला ने खेत में गाय चराते समय उन्हें देख कर गाली-गलौच, अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी।
महिला के अनुसार आरोपी ने हाथ में रखे डंडे से प्रार्थिया के हाथ पर प्रहार किया जिससे उंगली में सूजन आ गई। घटना को गांव की कला बाई जांगड़े एवं करम साय यादव ने देखा और बीच-बचाव भी किया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना कापू पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
