रायगढ़, 3 अक्टूबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता मीना महंत (27 वर्ष) निवासी संगीतराई ने बताया कि उसका पति रोशन महंत आए दिन चरित्र शंका को लेकर गाली-गलौज करता है, मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है।
घटना 2 अक्टूबर की सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब आरोपी ने पत्नी को संगीतराई चलने के लिए कहा। मना करने पर उसने अश्लील गालियां दीं और हाथ-मुक्का से मारपीट कर दी। महिला को चेहरे और हाथ में चोट लगी। इस घटना को उसकी मां और नानी ने भी देखा।
लैलूंगा पुलिस ने FIR क्रमांक 0262/25 दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। विवेचना की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल भूखला राम भगत को सौंपी गई है।
