तेज रफ्तार ट्रक ने ठोका लिफ्टर मशीन, नगर पंचायत कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
रायगढ़। थाना धर्मजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नीचेपारा नगर पंचायत में बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के कर्मचारी कृष्णा कुमार प्रधान (42 वर्ष) बिजली खंभे में लिफ्टर मशीन से बल्ब बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पत्थलगांव की ओर से आ रहा ट्रक (CG 22 Z 0783) के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लिफ्टर मशीन को ठोकर मार दी।
टक्कर के बाद कृष्णा कुमार प्रधान नीचे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर, कमर और कंधे में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद चंदराम वर्मा और फलीद ने घायल कर्मचारी को तत्काल सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित ने होश में आने के बाद घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184 मोटरयान अधिनियम, 125(ए) व 281 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।