रायपुर में हनुमान मंदिर मूर्ति खंडित मामला: जमीन विवाद में शिफ्टिंग के दौरान टूटी मूर्ति, 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़ी नाका के पास धर्मनगर में हनुमान भगवान की मूर्ति खंडित होने से धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने जेसीबी मशीन से मूर्ति शिफ्ट करने का प्रयास किया, इसी दौरान मूर्ति टूट गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी नीतू सोनी के अनुसार, मोहल्ले के सामने स्थित खाली जमीन को अरिहंत पारख अपना बता रहा था। सोमवार देर रात वह कुछ लोगों के साथ जेसीबी लेकर वहां पहुंचा। जमीन पर बने चौरा में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को हटाया जा रहा था, तभी वह खंडित हो गई। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू हो गया।
घटना के बाद अगले दिन टिकरापारा थाने में मोहल्लेवासियों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में अरिहंत पारख, मोहित लखेर, भूपेश केंवट, गणेश कुर्रे और मेहराब खान सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
