कोरजानाला पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर छात्रा की मौत, चालक पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज
रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजानाला पुल के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई। घटना 14 जनवरी 2026 की दोपहर की है, जब महेन्द्रा ट्रैक्टर (क्रमांक CG13BA 5060) से गिरकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक शाला पुटुकछार के प्रधान पाठक जयप्रकाश पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR क्रमांक 0011/26 दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर चालक राजू मिंज धान से लदे ट्रैक्टर को तेज और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर के सामने चालक के बगल में बैठी छात्रा वृंदावती अगरिया कोरजानाला पुल पार करते समय नीचे गिर गई, जिससे ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर और कंधे पर चढ़ गया।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं और सहायक उप निरीक्षक गंगाराम भगत को विवेचना सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
