न्यूजरायगढ़

अपर कलेक्टर रवि राही ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 29 सितम्बर 2025: जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित जनदर्शन में आज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर रवि राही ने कलेक्ट्रेट परिसर में आमजनों से मुलाकात की।

जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का बारीकी से अवलोकन करते हुए अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनदर्शन के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ लिया जाए और उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य मांगें और निर्देश:

ग्राम मुरा निवासी मकरध्वज राणा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण स्वीकृत कराने की मांग की। अपर कलेक्टर ने उद्योग विभाग को बैंक को ऋण प्रकरण भेजने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत सिहा के सरपंच ने पेयजल हेतु बोर खनन की राशि की मांग की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम छपोरा के काशीराम डनसेना ने अपने मिसल रिकॉर्ड की सत्यापित प्रति की मांग की।

ग्राम बड़े गांव के किसानों ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगाई।

ग्राम तरेकेला की शीतल सारथी ने शासकीय योजनाओं के तहत सहायता राशि दिलाने का निवेदन किया।

इसके अतिरिक्त, मिडिल स्कूल की बाउंड्री वॉल की मरम्मत, पीएम आवास योजना का लाभ, व्हीलचेयर और बीपीएल राशन कार्ड बनाने जैसी विभिन्न मांगें भी सामने आईं।

अपर कलेक्टर रवि राही ने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि त्वरित समन्वय स्थापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button