रायगढ़/ धरमजयगढ़ । मृतक मायकल मिंज की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन और ग्रामीणों ने नयापारा चौक पर चक्का जाम कर हड़ताल शुरू कर दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट संदिग्ध है और पुलिस प्रशासन ने अब तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
करीब कई घंटों तक चक्का जाम से आवागमन बाधित रहा। आंदोलनरत ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि मृतक का पुनः फॉरेन्सिक परीक्षण पांच डॉक्टरों की टीम से वीडियोग्राफी सहित कराया जाए, साथ ही मृतक और संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस की जाए।
स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए मौके पर पहुंचे धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) सिद्धार्थ तिवारी — संवेदनशील एवं निष्पक्ष अधिकारी — और तहसीलदार ने ग्रामीणों व परिजनों से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच व उच्च स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आश्वासन मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म कर दी, जिससे आवागमन पुनः सुचारू हो गया। अब सबकी निगाहें प्रशासन और जांच टीम पर टिकी हैं कि क्या मृतक मायकल मिंज को न्याय मिल पाएगा।
