जशपुर में सड़क सुरक्षा की मिसाल: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 222 ‘सड़क सुरक्षा मितानों’ को किया सम्मानित
जशपुर। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त और अनूठी पहल के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2025 को जशपुर जिले के 222 सड़क सुरक्षा मितानों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सड़क सुरक्षा किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन सड़क सुरक्षा मितानों को कलेक्टर जशपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूर्व से ही चरणबद्ध तरीके से विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य सड़क दुर्घटना की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराना रहा, जिसमें घटनास्थल पर पहुंचने की कार्यप्रणाली, यातायात नियंत्रण, घायलों को सुरक्षित निकालना एवं प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।
रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला जशपुर एवं जिला पुलिस जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में इन 222 सड़क सुरक्षा मितानों को दो दिवसीय विशेष जीवनरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान गोल्डन आवर में सहायता, रक्तस्राव रोकने, फ्रैक्चर की स्थिति में प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR), एम्बुलेंस एवं पुलिस से समन्वय तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिससे दुर्घटनाग्रस्तों को समय पर सहायता मिल सके।
इस अवसर पर सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिला पुलिस भविष्य में सड़क सुरक्षा मितानों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रथम प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम किया जा सके। जिला पुलिस ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रखेगी।
